Money hiest season 5 release date ( मनी हीस्ट सीजन 5 रिलीज डेट ?)

Money hiest season 5( मनी हीस्ट सीजन 5) रिलीज डेट ?

मनी हिस्ट एक ऐसा tv/web सीरीज है जिसने पूरी दुनिया 
को अपनी ओर आकर्षित किया, ये tv सीरीज एक स्पेनिश
tv/web सीरीज है जो कई भाषाओं में डब होकर ott 
platforms पर आती है ।इसे भारत में भी काफी पसंद 
किया जाता है ,इस सीरीज के 4 सीजन आ चुके है जो काफी 
पॉपुलर रहे थे ।अब इसका पांचवा सीजन आना है जिसकी 
पूरी दुनिया में इसके चाहने वाले बेसब्री से इंतजार कर रहे है ।
तो आज हम मनी हीस्ट 5 की रिलीज को लेकर कई अहम 
जानकारियां लेकर आए है।


मनी हीस्ट सीजन 5 कब आएगा ? 


मनी हीस्ट की आई पहले  चार सीजन ott platrms पर सुपर हिट साबित हुई है । मनी हीस्ट सीजन 5 को लेकर अच्छी खबर एक ट्वीटर हैंडल @letsottglobal के तरफ आई है ।


ट्वीट में ये बताया गया है की मनी हीस्ट सीजन 5  अगस्त 2021 तक रिलीज होने की संभावना है और साथ ही इस ट्वीट में ये भी बताया गया की , वेब सीरीज का पांचवां सीजन मनी हीस्ट सीरीज का आखरी सीजन होगा। पांचवा सीजन सीरीज का अंतिम सीजन है तो इससे तो यही कयास लगाए जा रहे है की अंतिम सीजन और भी रोमांच और थ्रीलर से भरपूर होने वाली है।

मनी हीस्ट सीजन 5 को लेकर नेटफ्लिक्स और उनके निर्माता क्या कहते है ?

इस विश्व प्रसिद्ध वेब सीरीज को लेकर नेटफ्लिक्स के द्वारा अबतक कोई आधिकारिक घोषणा नही हुई है ।वही बात करें मनी हीस्ट के निर्माता alex pina की तो उन्होंने हाल ही में एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने कहा है दुनिया में चल pandamic के कारण सीजन 5 के आने में देर हो रही है,साथ ही उन्होंने एक दिलचस्प बात स्क्रिप्ट राइटिंग के बारे बताया की उनके राइटर्स को सीजन 4 में बने चेन को तोड़ने की स्क्रिप्ट लिखने में ही 1 साल का वक्त लग गया।तो इससे यह अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है की आने वाले सीज़न 5 की स्क्रिप्ट और जबरदस्त होगी !जो दर्शकों तक एक अलग छाप छोड़ सकती है जिसके लिए मनी हीस्ट के चाहने वाले बेसब्री से आस लगाए बैठे है।


सीज़न 5 की स्टारकास्ट कैसी होगी ? इसके कितने एपिसोड्स होने वाली है?

 मनी हीस्ट सीजन 5 की स्टारकास्ट के बारे में netflix ने साफ कर दिया है की इस सीजन की स्टारकास्ट सीजन 4 की स्टारकास्ट से same रहेगी ।सीजन 5 में हमे जो स्टार कास्ट दिखनेवाली है वो है –


टोक्यो (ursula corbe)


बर्लिन (pedro alonso)


प्रोफेसर(Alvaro morte)

रकैल (Itziar ituno)



रियो (miguel herran)


डेनवर(Jamie lorento)


आर्टूरो रोमान (Enrique arce)


मोनिका ( Esther acebo)


पोलर्मो (Rodrigo)


इंस्पेक्टर सिएरा (Najwa Nimri)


मार्शेला (Luka paros)


हेलसिंकी (Darko peric)

मनी हीस्ट सीजन 5 मेंं 10 episodes होने वाले है ऐसा एक news website के तरफ से दावा किया जा रहा है।इस 10 एपिसोड्स में रोमांंच का लेवल बहोत high होने वाली है  ।

Money hiest इतना पॉपुलर क्यों है ?



तो सबसे पहले बात आती है इस सीरीज के मुख्य किरदार की यानी प्रोफेसर aka sarzio की जिसे निभाया है alvaro morto ने ,सच कहे तो प्रोफेसर का किरदार इस सीरीज की जान ।
प्रोफेसर (sarzio) एक ऐसा शातिर दिमाग का इंसान जो इतिहास की सबसे बड़ी डकैती को अंजाम देने की योजना बनाता है, जिसके लिए उसने अपराध जगत से जुड़े बहोत से शातिर अपराधियों को अपने साथ जोड़ लेता है । डकैती की प्लान को फुल प्रूफ बनाने के काफी समय पहले से ही इसपर काम करना शुरू कर देता है । प्रोफेसर के पास पुलिस के हर एक प्लान का तोड़ है जिसकी तयारी वो वर्षो से कर रहा होता है। पहले सीजन की कहानी रॉयल मिंट में डकैती करने से शुरू होती है ,रॉयल मिंट स्पेन का सबसे बड़ा बैंक है जिसमे पैसे छापने की मशीन के साथ ,दो हजार करोड़ का स्टोरेज भी है जिसे लूटने के लिए ये सब दाखिल होते सब कुछ प्लान के हिसाब से होता है ।इस डकैती का मास्टरमाइंड प्रोफेसर किसी दूसरे जगह से इस डकैती को लीड करता है ।प्लान के मुताबिक वहां लोगो को बंधक लिया जाता है ताकि पैसे छापने के लिए समय को लंबा खींचा जा सके ।बाहर पुलिस इनसे negosiate करने की कोशिश करती है और डकैती को break करने के लिए प्लान बनाती है !पर पुलिस के हर प्लान पर प्रोफेसर का मास्टरमाइंड प्लान भारी पड़ जाता है । कई turn and twist के साथ ये लोग प्लान के मुताबिक पैसे को सुरंग के जरिए बाहर निकल लेते है । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ